विनीता देवी महिला महाविद्यालय की स्थापना क्षेत्रीय नागरिकों की उच्च शिक्षा की आवश्यकताओं की पूर्ति हेतु की गयी है। इस महाविद्यालय का उद्देश्य ऐसी संतुलित शिक्षा प्रदान करना है जिसके द्वारा व्यक्ति अपने मन, शरीर तथा बुद्धि की समन्वित विकास करे, इसके अतिरिक्त इसका ध्येय निर्धन छात्रों को शिक्षा प्रदान करते हुए छात्रों में विश्व-बन्धुत्व की भावना को अन्तर्राष्ट्रीय स्तर पर विकसित करना तथा देश की एकता-अखण्डता के लिए सदैव तत्पर रखने के लिए जागरुक बनाना है। इस महाविद्यालय को क्षेत्रीय नागरिकों, जन प्रतिनिधियों, छात्रों एवं अभिभावकों का निरन्तर सहयोग प्राप्त होता रहा है। अभिभावक विद्यालय के अभिन्न अंग हैं, उनसे अनुरोध है कि अपने पाल्य के संबंध में आवश्यक जानकारी रखने हेतु समय- समय पर महाविद्यालय में उपस्थित होते रहें तथा अपनी उपस्थिति से महाविद्यालय का मार्गदर्शन करते रहे।
इस महाविद्यालय की गरिमा की रक्षा करना हम सब का पुनीत कर्त्तव्य है। छात्र-छात्राओं से अनुरोध है कि वे महाविद्यालय के प्राचार्य, प्राध्यापकों एवं गैर शैक्षणिक कर्मचारियों तथा अपने बीच सौहार्द्र बनाये रखें जिससे महाविद्यालय में स्वस्थ परम्परा का पालन हो सके। महाविद्यालय के भवन, सम्पत्ति, पेड़-पौधों की सुरक्षा में अपनी भूमिका निभायें। आपके सहयोग एवं समर्थन से शीघ्र ही महाविद्यालय में डी.एल.एड. (बी.टी.सी.) की कक्षायें भी चालित होंगी। आगामी सत्र के लिये मैं छात्र-छात्राओं, अभिभावकों, शिक्षकों एवं शिक्षणेत्तर कर्मचारियों को अपनी शुभकामनायें प्रदान करता हूँ।
आशा और विश्वास के साथ सादर !
विनयावत:
नाम - श्री नितिन कुमार
उप प्रबंधक